अलंकार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


अलंकार (Figure of speech) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

11. 'राम सों राम सिया सों सिया।'
उपरोक्त पंक्ति में अलंकार हैं?
(A) रूपक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) उपमा
(D) यमक
उत्तर- (D)

12. 'जेते तुम तारे, तेते नभ में न तारे हैं।'
उपरोक्त पंक्तियों में अलंकार है?
(A) विरोधाभास
(B) विशेषोक्ति
(C) विभावना
(D) यमक
उत्तर- (D)

13. 'नवजीवन दो घनश्याम हमें' में अलंकार हैं?
(A) यमक
(B) श्लेष
(C) वीप्सा
(D) अनुप्रास
उत्तर- (B)

14. केकी रव की नुपूर ध्वनि सुन जगती जगती की भूख प्यास' में अलंकार हैं?
(A) अन्योक्ति
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) दृष्टान्त
उत्तर- (C)

15. 'विरमौ-विरमौ। तात तनिक, अव सुनन हेतु बल नाहिं' में अलंकार हैं?
(A) यमक
(B) श्लेष
(C) वीप्सा
(D) अनुप्रास
उत्तर- (C)

16. 'रघुपति राघव राजाराम' में अलंकार हैं?
(A) वीप्सा
(B) पुनरुक्ति
(C) विरोधाभास
(D) अनुप्रास
उत्तर- (D)

17. कै कै कारन रोवै बाला। जनु टूटै मोतिन्ह कै माला।।
उपरोक्त पंक्ति में अलंकार हैं?
(A) उपमा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक
(D) सन्देह
उत्तर- (B)

18. जहाँ देखने सुनने में तो निन्दा-सी प्रतीत होती है पर होती है प्रशंसा, वहाँ कौन-सा अलंकार होता हैं?
(A) असंगत
(B) व्याजस्तुति
(C) पर्यायोक्ति
(D) वक्रोक्ति
उत्तर- (D)

19. 'उल्का सी रानी दिशा दीप्त करती थी' वाक्य में उपमान हैं?
उपरोक्त पंक्ति में अलंकार हैं?
(A) उल्का
(B) रानी
(C) सी
(D) दीप्त
उत्तर- (A)

20. ''अधरों पर अलि मँडराते, केशों पर मुग्ध पपीहा''
(A) सन्देह
(B) भ्रान्तिमान
(C) वीप्सा
(D) उत्प्रेक्षा
उत्तर- (B)